https://youtu.be/V6uruXDWML4
https://youtu.be/ofVGiNxfltE
सिवनी। आज का समय डिजिटल का है। इसकी मुख्य चाबी ओटीपी है। जो आपके पास ही रहता है। मेरा अनुरोध सभी से है कि ओटीपी, पिंन किसी के साथ कभी भी शेयर ना करें। ओटीपी, पिन यह आपके घर की चाबी है। वही बकरी पालन में 50 लाख, सूअर व मुर्गी पालन में 25 लाख की सब्सिडी बैंक देता है। एसबीआई बैंक सभी को स्व-रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका अधिक से अधिक लाभ लें। उक्ताशय की बात भोपाल से आए उप महाप्रबंधक कृषि एलएचओ रविंद्र पाटील ने शुक्रवार की रात को गांव मारबोड़ी में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक सिवनी शाखा द्वारा आयोजित रात्रि कालीन शिविर ग्राम संपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामवासियों, विद्यार्थियों से कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि सिवनी जिले की महिला ग्राम पंचायत मारबोड़ी में शिविर का आयोजन कर मुझे और बैंक के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रसन्नता है। बैंक में सिविल का विशेष महत्व है। सरकार चाहती है कि ऋण लेने के बाद आप का लेनदेन सिविल ठीक रहे। जिससे अगला ऋण लेने में उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक मंडला राकेश कुमार ने बताया कि किसानों के लिए केसीसी बहुत ही अच्छी है। पूरे देश में एसबीआई की ओर से शुक्रवार को रात्रिकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। कोरोना काल के बाद बैंक आपके गांव आपके द्वार पहुंचा है। इसमें बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने सभी पहुंचे हैं। इस मौके पर सिवनी से मुख्य प्रबंधक नरेंद्र यादव, आरके अग्रवाल व आरके दुबे आरएसीसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
होनहार विद्यार्थियों का किया सम्मान – एसबीआई बैंक की ओर से होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों को गिफ्ट, ट्रॉफी, कंपास बॉक्स, चप्पल, ग्रामवासियों को छतरी आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया। गांव के होनहार विद्यार्थियों में अनुज तिवारी, वैशाली यादव, माया यादव, राजेश्वर वर्मा, शिवानी, किशन कुमार, देवेश यादव सहित अन्य बच्चों को गिफ्ट प्रदाय किया गया।
कराई गई क्विज प्रतियोगिता – मारबोड़ी में आयोजित रात्रिकालीन शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चों व ग्रामवासियों को दो समूहों में बांटकर बैंक संबंधित प्रश्नावली का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सभी ने सही-सही जवाब दिया। विजेताओं को भी पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट दिया गया। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से बैंकिंग कार्य योजनाओं व कृषि व फाइनेंस संबंधी स्व सहायता ट्रेक्टर कृषि स्वर्ण ऋण आदि की जानकारी दी गई। देर रात तक चले रात्रिकालीन शिविर के बाद सभी को भोजन कराया गया। वहीं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी रात में गांव में ही विश्राम किए। साथ ही स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के खेलकूद के लिए सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर पशुपालन चिकित्सा विभाग से डॉ. राजेश ठाकुर, सरपंच लक्ष्मीबाई रूपचंद सिरसाम, बृजेश राजपूत, सतपाल सिंह, राकेश टेकाम, शिक्षक रितेश ठाकुर आदि आदि मौजूद थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।