Breaking
23 Dec 2025, Tue

पलाश के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़ा

सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखंड के मुंडापार गांव के खेत में पलाश के पेड़ पर दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े का शव बुधवार दोपहर मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर घंसौर एसडीओपी अनिल सिंह मंडराह, घंसौर थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतकों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेमी जोड़े ने किन कारणों से खुदकुशी की है यह दोनों की मौत का कोई अन्य कारण है। पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है। एफएसएल टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर युवक-युवती खुदकुशी करने का मामला नजर आ रहा है। स्वजनों से पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत का सही कारण क्या था?

फंदे पर मिली युवती की उम्र 17 वर्ष 2 माह बताई गई है जबकि मृतक युवक बालिग है।

दो दिन से लापता थी युवती – पुलिस के मुताबिक नाबालिग युवती 18 जुलाई को घर से लापता हो गई थी। 2 दिन से लापता युवती की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने घंसौर थाने में दर्ज कराई थी। इस पर धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस नाबालिग की छानबीन कर रही थी। इसी दरमियान बुधवार दोपहर खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेड़ पर युवक युवती के शव फांसी के फंदे पर देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी ने बताया कि 18 जुलाई को घर से लापता नाबालिग युवती की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने घंसौर थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार को लापता युवती और गांव के एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर विस्तार से जांच कर रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *