Breaking
20 Dec 2025, Sat

बंडोल : नवविवाहिता पूजा को मिट्टी तेल डालकर जलाने वाले पति, सास, ससुर गए जेल

सिवनी। थाना बंडोल में दिनाँक 11 जुलाई 2022 को सूचना मिली कि ग्राम बखारी निवासी श्रीमति पूजा पति अंकित सेन उम्र 21 साल चलने से अस्पताल मे भर्ती हुई है, जिला अस्पताल सिवनी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर में इलाजरत है।

सूचना पर मेडिकल कालेज जबलपुर मे जाकर मुर्तजर श्रीमति पूजा से पुछताछ कर कथन लेख किये गये, मुर्तजर पूजा के मायका पक्ष परिजन के कथन लेख कर जाँच की गई जिस पर पाया गया कि श्रीमति पूजा सेन उम्र 21 वर्ष कि पिछले वर्ष 2021 मे ग्राम पुरवा लखनादौन से शादी होकर ग्राम बखारी आई थी, पर शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल मे ससुर गणेश उर्फ गन्नू सेन, सास सावित्री बाई सेन एंव पति अंकित सेन व नंनद साधना सेन ससुराल से दहेज काम लाई है कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे थे।

11 जुलाई 2022 को सास सावित्री बाई सेन ने पति गणेश सेन व लडका अंकित लडकी साधना के साथ मिलकर पूजा के ऊपर मिट्टी तेड डालकर आग लगा दिये। जिससे पूजा आग में झुलस गई है। जिसका मेडिकल कालेज जबलपुर में इलाज चल रहा है, सभी में सास सावित्री सेन, नंनद साधना सेन द्वारा नवविवाहिता श्रीमति पूजा सेन को दहेज की मांग आरोपीगणो पति अंकित, ससुर गणेश सेन, को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर दहेज की पूर्ती न होने पर दिनाँक 11 जुलाई 2022 को मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिये है।

पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव व अति.पु. अधी. सिवनी श्याम कुमार मरावी के निर्देशन मे व एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा त्वरित कार्यवाही कर सभी आरोपी गणों के विरुध्द अप.क्र.242/22 धारा 498ए 34,307 ता0हि0 3,4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध कायम कर आरोपी पति अंकित, ससुर गणेश सेन, सास सावित्री सेन, को दिनाँक 16 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी गणो का जेल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:- अंकित पिता गणेश सेन उम्र 24 साल, गणेश पिता दमडी सेन उम्र 51 साल, सावित्री सेन पति गणेश सेन उम्र45 साल सभी निवासी ग्राम बखारी थाना बंडोल

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर, कार्य, सउनि अशोक सेन,प्र. आर. वीरेन्द्र जाटव, आर. राकेश माकों, विश्राम धुर्वे, म.आर.मालती डेहरिया का सराहनीय कार्य रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *