सिवनी। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में सम्पन्न हुए नगरपालिका सिवनी के 24 मतगणना रविवार 17 जुलाई को मुख्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यलय सिवनी में व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। राउण्डवार ईव्हीएम की मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री जीएस चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकुर मेश्राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सिवनी नगरपालिका के वार्ड क्र.- 1 से भाजपा अभ्यार्थी रामकुमारी बरमैया विजय हुई, इन्हें 1204 मत प्राप्त हुए तथा इनकी निकटतम निर्दलिय प्रत्याशी हेमलता सनोडिया को 741 मत मिले। वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस अभ्यार्थी नेहा आत्मपूज्य निर्वाचित हुई इन्हें 1103 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम प्रत्याशी भाजपा शशि रजक को 738 मत मिले। वार्ड नंबर- 3 से भाजपा अभ्यार्थी मालती पांडे निर्वाचित हुई इन्हें 1404 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेश प्रत्याशी श्रृध्दा मिश्रा को 1235 मत मिले। वार्ड नंबर- 4 से कांग्रेस की राजश्री बर्मन निर्वाचित हुई इन्हें 1051 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी वंदना मालवीय को 659 मत मिले। वार्ड नंबर- 5 से भाजपा के ज्ञानचंद सनोडिया निर्वाचित हुये इन्हें 754 मत मिले तथा इनकी निकटतम निर्दलिय प्रत्याशी विजय चौरसिया को 482 मत मिले। वार्ड नंबर- 6 से भाजपा प्रत्यासी संजय निर्वाचित हुये इन्हें 1152 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेश प्रत्याशी जुगल किशोर को 1074 मत मिले। वार्ड नंबर- 7 से भाजपा प्रत्यासी साक्षी डागोरिया निर्वाचित हुई इन्हें 1277 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी पूनम को 1006 मत मिले। वार्ड नंबर- 8 से भाजपा प्रत्यासी अनुसुईया पटवा निर्वाचित हुई इन्हें 791 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी तृप्ति नामदेव को 538 मत मिले। वार्ड नंबर- 9 से कांग्रेस प्रत्यासी राजिक निर्वाचित हुये इन्हें 651 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी अखिलेश खेडीकर को 605 मत मिले। वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्यासी सोहेल परवेज निर्वाचित हुये इन्हें 954 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी शहजादे अहमद को 307 मत मिले। वार्ड नंबर- 11 से निर्दलिय प्रत्यासी प्रभा बाई निर्वाचित हुई इन्हें 511 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी संगीता को 443 मत मिले। वार्ड नंबर- 12 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यासी शफीक खान निर्वाचित हुये इन्हें 1734 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी विशाल यादव को 901 मत मिले। वार्ड नंबर- 13 से कांग्रेस प्रत्यासी जोऐब अनवर निर्वाचित हुये इन्हें 1803 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी अजय को 1286 मत मिले। वार्ड नंबर- 14 से भाजपा कि विजय निर्वाचित हुये इन्हें 751 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी सलीम को 728 मत मिले। वार्ड नंबर- 15 से कांग्रेस प्रत्यासी मोहम्मद महमूद निर्वाचित हुये इन्हें 1269 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी अनिल को 603 मत मिले। वार्ड नंबर- 16 से कांग्रेस प्रत्यासी आकांक्षा निर्वाचित हुई इन्हें 874 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी सरोज को 870 मत मिले। वार्ड नंबर- 17 से भाजपा प्रत्यासी राजेश कुमार यादव निर्वाचित हुये इन्हें 1485 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह चौहान को 733 मत मिले। वार्ड नंबर- 18 से कांग्रेस प्रत्यासी राहुल निर्वाचित हुये इन्हें 717 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी प्रेम तिवारी को 616 मत मिले। वार्ड नंबर- 19 से भाजपा प्रत्यासी गोविन्दी बाई निर्वाचित हुई इन्हें 954 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी विनीता उइके को 925 मत मिले।
इसी प्रकार वार्ड नंबर- 20 से कांग्रेस से जीतू श्रीवास निर्वाचित हुये इन्हें 1132 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी रेखा विश्वकर्मा को 838 मत मिले। वार्ड नंबर- 21 से कांग्रेस प्रत्यासी चंदन सिंह खताविया निर्वाचित हुये इन्हें 578 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटतम भाजपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद बोरकर को 445 मत मिले। वार्ड नंबर- 22 से कांग्रेस प्रत्यासी डाली डगौर निर्वाचित हुई इन्हें 1588 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी भारती को 1555 मत मिले। वार्ड नंबर- 23 से कांग्रेस प्रत्यासी इशरत अंजुम निर्वाचित हुई इन्हें 2134 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम भाजपा प्रत्याशी फरीदा कुरैशी को 1958 मत मिले तथा वार्ड नंबर- 24 से भाजपा रविशंकर निर्वाचित हुये इन्हें 669 मत प्राप्त हुई तथा इनकी निकटतम निर्दलिय प्रत्याशी राजेशगिरी गोस्वामी को 622 मत मिले।
नगरपरिषद बरघाट के 15 पार्षद वार्डों की हुई मतगणना
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में सम्पन्न हुए नगरपालिका सिवनी के 24 एवं नगर परिषद बरघाट 15 पार्षद पदों के मतदान की मतगणना रविवार 17 जुलाई को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। राउण्डवार ईव्हीएम की मतगणना उपरांत विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
नगरपरिषद बरघाट के वार्ड क्रमांक-1 से निर्दलिय प्रत्याशी सुधा कंगाली 227 मतों के साथ विजय रहीं, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा मरकाम को 157 मत प्राप्त हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक-2 से निर्दलिय प्रत्याशी बाबर खान को 212 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के राकेश जैन को 187 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-3 से निर्दलिय प्रत्याशी रूचिका राकेश वासनिक 375 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की लता छोटू लुधियाना को 306 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-4 से कांग्रेस प्रत्याशी अभिलाष गोलू मालवी को 192 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी भाजपा के अमित सूर्यवंशी को 164 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-5 से निर्दलिय प्रत्याशी जितेन्द्र सिंगारे को 157 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को 124 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 6 से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानसिंह चौधरी को 220 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी निर्दलिय प्रत्याशी अशोक मंतारे को 216 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक-7 से भाजपा प्रत्याशी इमरता साहू को 99 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की फरजाना खान को 89 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 8 से भाजपा प्रत्याशी ममता अनिल पाठक को 256 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस की दीपशिखा प्रेम को 104 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 9 से भाजपा प्रत्याशी हेमंत रांगडाले को 568 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी रामप्रसाद रांगडाले को 211 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 10 से निर्देलिय प्रत्याशी संगीता रजनीश वासनिक को 333 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी उर्मिला प्रदीप ठाकुर को 104 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 11 से निर्दलिय प्रत्याशी साक्षी ढालसिंग बिसेन को 383 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी किरण जितेन्द्र टेम्भरे को 293 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 12 से कांग्रेस प्रत्याशी संध्या अनिल ठाकुर को 207 मतों के साथ विजय रही, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी विपिन जैन को 120 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 13 से निर्दलिय प्रत्याशी किरण नीरज सूर्यवंशी को 272 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम भाजपा अभ्यर्थी सरिता विजय सूर्यवंशी को 237 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 14 से कांग्रेस प्रत्याशी निधि ऋषभ जैसवाल को 138 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी लीलावती ठाकुर को 137 मत प्राप्त हुए, वार्ड क्रमांक- 15 से भाजपा प्रत्याशी असंत उईके को 326 मतों के साथ विजय रहे, वहीं इनकी निकटतम निर्दलिय अभ्यर्थी हरिशंकर टेकाम को 164 मत प्राप्त हुए।
सिवनी नगर पालिका परिषद सिवनी



बरघाट नगर परिषद बरघाट

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।