सिवनी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल द्वारा विगत 14 जुलाई 22 को सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणो की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिन ग्राम पंचायतों में 2 या 2 से अधिक सी.एम. हेल्पलाइन लंबित है जिनका निराकरण नहीं किये जाने के कारण संबंधित लापरवाह अधिकारियों एवं सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिया जाकर 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।
जबाब संतोषप्रद न होने की दशा में आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। साथ ही जिन ग्र्राम पंचायतों में 2 या 2 से अधिक सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरण लंबित है, उन सचिवों को जिला पंचायत कार्यालय में पूर्ण निराकरण के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देश के परिपालन में जनपद पंचायत लखनादौन की 2 ग्राम पंचायत सिरोलीपार एवं आदेगांव जनपद पंचायत घंसौर में 5 ग्राम पंचायतों घंसौर, कहानी, झिझंरई खमदेही एवं खैरीकला, जनपद पंचायत केवलारी में ग्राम पंचायत सिंघोडी, बंदेली के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।