सिवनी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के निर्देश पर नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी श्री विकास मेहरा की संयुक्त टीम ने दिनांक 11 व 12 जुलाई 2022 को बुधवारी बाजार में निरीक्षण किया। दुकानदारों के पास पालीथिन मिलने पर 12 किलोग्राम पालीथीन जब्ती की कार्यवाही करते हुए 15 दुकानदारों पर 5300 रूपये का अर्थदण्ड जुर्माना लगाया गया। विदित होवे कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन उपयोग पूर्णतः प्रतिबंध है। परंतु प्रतिबंध के बाबजूद कुछ प्रतिष्ठानों के दुकानदारों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है।
सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर ने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पालीथिन का उपयोग न करें। एवं आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के लिये नगर पालिका टीम के उपयंत्री विकास मेहरा एवं महेश सोनी, अंकुर दुबे सहित समस्त वार्ड जमादारों की टीम का गठन कर बाजारों में प्रतिदिन निरीक्षण कर पालीथिन जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।