https://youtu.be/DkpxBf2Pij8
सिवनी। मोक्षधाम जाने आने के लिए वर्षा के समय शोकाकुल स्वजनों को कच्चे कीचड़ युक्त मार्ग से जाना आना पड़ता है। इससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ग्रामीण अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मोक्षधाम तक सड़क बनाने की मांग कर चुके है, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान नहीं किया है।
विकासखंड केवलारी के गांव लालोपार खेरो (सरेखा) गांव के ग्रामीणों में पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, नारायण चतुर्वेदी, अशोक दुबे, मूलचंद दुबे, बालकृष्ण त्रिपाठी, आदि ने बताया कि गांव के समीपस्थ मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए जाने वालों के लिए मार्ग नहीं बनाया गया है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां वर्षा के दिनों में होती है। यहां से जाने-आने में मार्ग में ही कीचड़ दलदल हो जाता है, जिसमें फिसलने का खतरा बना रहता है।
खेत के बीच में बनी चौड़ी मेढ से अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाते समय शोकाकुल स्वजनों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही वर्षा के समय मोक्षधाम के आसपास बड़ी मात्रा में घास खरपतवार ऊग आई हैं जिसकी भी साफ-सफाई पंचायत ने नहीं कराई है। इसके साथ ही आसपास कांटेदार पौधे वह झाड़ियां लगी हुई है, जो लोगों के पैरों में चुभ कर परेशानी का सबब बन रहे हैं। इन परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मोक्षधाम तक पहुंच मार्ग बनाने की मांग की है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।