सिवनी। रसोई गैस के बढ़े दामों से किचिन का बजट बिगड़ गया है। रसोई गैस पर 50 रुपए बढऩे के बाद जिला मुख्यालय पर सिलेंडर के दाम 1077 रुपए हो गए हैं। इस पर डिलीवरी चार्ज लगने के बाद गैस का एक सिलेंडर करीब 1080 रुपए पर पहुंचेगा। ऐसे में लगातार सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद आमजन में खासकर गृहणियों में नाराजगी देखी जा रही है।
शहर के डूण्डासिवनी की रहने वाली पार्वती डहेरिया ने कहा कि रसोई गैस सिलेण्डर के दाम जिस गति से बढ़ाए जा रहे हैं। उस हिसाब से मजदूरी वर्ग के लोगों की आमदानी नहीं बढ़ रही है। 1077 रुपए का सिलेण्डर भरा पाना गरीब वर्ग के लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। गरीब और मध्यम वर्ग का ध्यान रखते हुए दाम बढ़ाए जाने चाहिए।
केवलारी के मलारा की रहने वाली रानू बंदेवार ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर दे रही है, तो दूसरी तरफ गैस भरवाना मुश्किल हो रहा है। लगातार बढ़ती कीमतों के कारण सिलेंडर घरों में सिर्फ सजावट का सामान बनकर रह गए हैं। सिलेंडरों भरवाना अब मुश्किल हो रहा है। ऐसी योजना और सुविधा का क्या फायदा, जब उपयोग में ही न ला पाएं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।