सिवनी। जिले के छपारा विकासखंड की ग्राम पंचायत अंजनिया में ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। बुनियादी समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचे।यहां पंच, सरपंच पद के लिए गांव के किसी व्यक्ति ने आवेदन नहीं किया।
ग्रामीणाें की नाराजगी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने कोई भी ग्रामीण मतदान केंद्र नहीं पहुंचा। गांव में बनाया गया मतदान केंद्र सुबह से सूना पड़ा रहा। 11 बजे तक मतदान केंद्र में एक भी वोट नहीं डाला गया था। ग्रामीणों का कहना है कि, पानी की समस्या सबसे ज्यादा है और इतने सालों बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। दोपहर तक जीरो परसेंट मतदान की जानकारी मिलने के बाद रिटर्निंग आफिसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीणों का रूख नहीं बदला।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।