सिवनी। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा सी0एम0राईज डूण्डासिवनी के प्रिंसिपल से समन्वय स्थापित कर किये गये सफल प्रयासों के कारण स्कूल छोड़ चुके कुल 58 विद्यार्थियों ने दोबारा स्कूल में आना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये 58 विद्यार्थी सी0एम0राईज स्कूल डूण्डासिवनी में पढ़ने वाले विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं हैं।
मध्य प्रदेश में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलाए जा रहें बाल संरक्षण एवं बाल संवर्धन सप्ताह के अंतर्गत विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अभी कुछ ही दिन पूर्व सी0एम0राईज स्कूल डूण्डासिवनी में जाकर शाला त्यागी विद्यार्थियों की जानकारी प्राप्त की थी और सी0एम0राईज स्कूल डूण्डासिवनी के प्रिंसिपल को निर्देश दिये थे कि वे शाला त्यागी विद्यार्थियों से अन्य शिक्षकों व शिक्षिकाओं के माध्यम से संपर्क कर बच्चों को स्कूल में पुनः प्रवेश दिलाएं।
विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सी0एम0राईज स्कूल प्रिंसिपल के सार्थक प्रयासों से अब शाला त्यागी 58 विद्यार्थियों ने पुनः सी0एम0राईज स्कूल डूण्डासिवनी में प्रवेश प्राप्त कर लिया है। विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने सी0एम0राईज स्कूल में दिनांक 07.07.2022 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को शिक्षा के मूलभूत संवैधानिक अधिकार की जानकारी दी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।