सिवनी। एक तो स्कूल में शिक्षकों की कमी है वही ऊपर से जिस स्कूल में शिक्षक को बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजे जाने का आदेश है उसी स्कूल में शिक्षक नहीं पहुंचने से विद्यार्थियों के पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। वहीं ग्रामवासियों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है।
घंसौर जनपद शिक्षा केन्द्र के शंकुल केदारपुर के अधीन प्राथमिक/ माध्यमिक शाला बम्हनी
में शिक्षकों की कमी की ग्रामीणों ने लगातार मांग कलेक्टर सिवनी,सहायक आयुक्त जनजातीय सिवनी कमिश्नर जबलपुर से किये की शिक्षक भेजे इस पर जिले के कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय सिवनी ने झिंझरई संकुल के प्राथमिक शाला टिकरिया के शिक्षक प्रदीप पटेल को आगामी आदेश तक शेक्षणिक कार्य हेतु बम्हनी भेजा गया। जिसका पत्र क्रमांक 1987 दिनाँक 23 मई 2022 है, परंतु उक्त शिक्षक अभी तक नही पहुँचा। ग्रामीणों की मांग कलेक्टर, सहायक आयुक्त सिवनी से उक्त शिक्षक को तत्काल बम्हनी पहुँचाने की मांग की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।