Breaking
15 Oct 2025, Wed

नया पुल अभी तक बना नही, पुराना खतरे से खाली नही

https://youtu.be/MTX_O24D1ks

सिवनी। मुख्यालय से करीब 46 किमी दूर मंडला मार्ग पर सागर नदी में नए पुल की निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है।वहीं इसके बाजू से पुराना रपटा नुमा पुल जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में यहां हादसे की संभावना ताे बनी रहती है साथ ही जरा सी तेज वर्षा होने पर रपटे के ऊपर से पानी बहने के कारण राहगीरों को घंटो तक पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है।मंगलवार को पुराने पुल के दोनों ओर की स्थिति अत्यधिक जर्जर होने के कारण गड्ढों को भरने बजरी डाले जाने का काम किया गया।

अनेक गांवाें के ग्रामीण, राहगीर होते हैं परेशान – मंडला मार्ग स्थित सागर नदी का पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। पिछली बारिश में इसमें एक बड़ा गड्ढा भी हो गया था।इसके बाद लोगों को 15 किमी की अधिक यात्रा करनी पड़ रही थी। इस मानसून में फिर पुल के कारण लोगों की परेशानी की आशंका बनी हुई है। इस पुल में रेलिंग भी नहीं है और ज्यादा वर्षा होने पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगता है। ऐसे में रास्ते के बंद हो जाने से लोगों को दिक्कत होने की आशंका है।वहीं केवलारी से पलारी, लोपा, खापा, पांजरा, ढुटेरा, पलारी की ओर जाने आने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय कार्य, स्कूल, कृषि आदि कार्य के लिए इसी पुल से होकर जाना आना पड़ता है।

तीन दिन पहले रपटे से पानी जाने के कारण प्रभावित हुआ था आवागमन – तीन दिन पहले रविवार को तेज वर्षा के कारण सागर नदी के ऊपर बने पुराने पुल के ऊपर से 2 फीट तक पानी बह रहा था।इसके कारण दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था।इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।ग्रामीणों ने बताया है कि मानसून के दौरान कई बार ऐसी स्थिति बनती है।इसे देखते हुए गांव के लोगों ने नए पुल का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग प्रशासन से की हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *