सिवनी। शासकीय महाविद्यालय बरघाट में संचालित भोज मुक्त विवि भोपाल के अध्ययन केंद्र की संपर्क कक्षाआें का संचालन 1 जुलाई से आरंभ किया जा रहा है।भोज मुक्त विवि के केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर सीबी झारिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार बीए, बीएससी व बीलिब की कक्षाआें का संचालन आरंभ हो गया है।
महाविद्यालय में विभिन्न विषयाें के अध्यापन कार्य में संलग्न शिक्षकाें द्वारा विषयवार समय सारणी के अनुरूप कक्षाआें का संचालन किया जा रहा है। उन्हाेंने अध्ययन केंद्र के सभी बीए, बीएससी व बीलिब में पंजीकृत छात्र, छात्राआें से संपर्क कक्षाआें में नियमित रूप से उपस्थित रहने की बात कही है।
इस कक्षाआें में पाठ्यक्रम के साथ.साथ सत्रीय कार्याें को हल करने मे आने वाली कठिनाइयाें को दूर किया जाएगा।महाविद्यालय के विज्ञान संकाय व कला संकाय में अध्यापन कार्य में संलग्न विषय विशेषज्ञाें द्वारा नियमित रूप से अध्यापन कार्य पूर्ण होगा।
विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रत्येक विषय तेरह-तेरह कक्षाआें का संचालन किया जाएगा। कक्षाआें की विस्तृत समय सारणी अध्ययन केंद्र के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। कक्षाआें के संचालन में आैर अधिक जानकारी समन्वयक डाक्टर प्रदीप त्रिवेदी से भी प्राप्त की जा सकती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।