भाजपा में बगावत का फूटा बीज, कई कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा और,,,

https://youtu.be/7pDjAATiGIw

सिवनी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों पर विद्रोह किए जाने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में बरघाट समेत कई गांव कई कार्यकर्ता पदाधिकारियों को 6 साल के लिए जहां निष्कासित किया था वही विकासखंड कुरई के सुकतरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार किए जाने के मामले में मंगलवार को कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से एक साथ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से सामूहिक इस्तीफा दिया है।

सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने वालों में पमलेश रहांगडाले, उषा टेमरे, मीना गनवीर, धनेश्वरी रहांगडाले, सुशीला बगाड़े, चंद्रकला रहांगडाले, शिवकला पटले, सुनीता रहांगडाले, भारती पटले, फूलन बाई चौहान, किरण भोयर, गीता चौधरी, कमलेश, शोभा बगाड़े, रामेश्वरी बिसेन, सुनीता परिहार, राजेश्वरी बिसेन, माया टेम्भरे, जगनबाई रहांगडाले, सकुन बाई चौधरी, रागिनी परिहार, महेंद्र पटेल, राधेलाल, रवि तुरकर, सुरेश पटले, आनंद पवार, गोलू कटरे, सरोज, धनीराम कटरे, दुर्गेश लगभग 30 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सामूहिक रूप से इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खलबली मच गई है। वही अब असंतुष्ट लोगों को मनाने का भी दौर चल रहा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *