सिवनी। नाबालिगों से बिजली संबंधी कार्य वह भी सुरक्षा के अभाव में अनेक दुकानदार करवाते नजर आते हैं, जिसके चलते घटनाओं में युवक असमय काल के गाल में समा रहे हैं।
गुरुवार की शाम पीजी कॉलेज के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के सामने सड़क किनारे अनाधिकृत तौर पर कब्जा कर कुछ दुकानों में से एक चाय दुकान संचालक सुनील द्वारा उक्त स्थान पर लोहे के पाइप खड़े कर चाय दुकान निर्माण कार्य कराने परतापुर के वेल्डिंग कार्य कराने वालों से उक्त बिल्डिंग कार्य करा रहे थे। लोहे के पोल खड़े किए जाने व उसमें वेल्डिंग कार्य में लगे परतापुर निवासी 17 वर्षीय गणेश वर्मा पिता संतोष को जोरदार करंट लगा। समीप की दुकान से बिजली कनेक्शन लेकर बिल्डिंग कार्य के दौरान गणेश को करंट लगते ही गणेश छटपटाने लगा। करंट का झटका लगते व छटपटाहट देख सुनील व अन्य लोग जिस दुकान से बिजली करंट पहुंचाया गया था वहां की बिजली सप्लाई बंद कराने पहुंचे व करंट से झुलसे नाबालिग युवक को उपचार के लिए गुरुवार शाम जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

