सिवनी। नगर परिषद बरघाट व छपारा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले कार्यकर्ताओं पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने पार्टी के संविधान के अनुसार निष्कासन की कार्रवाई की है।उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने विज्ञप्ति में बताया कि बरघाट नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ बागी प्रत्याशी राम सिंह कंगाली, अशोक मांत्रे, शंकर राहंगडाले, रामप्रसाद राहंगडाले व ढालसिंह बिसेन को निष्कासित किया गया है।
इसी प्रकार छपारा नगर परिषद में अनुशासनहीनता कर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी ममता प्रहलाद सल्लाम, कैलाश तंतुवाय व रामजीत शिववेदी, पार्वती कैलाश तंतुवाय, पुष्पा संतराम अहिरवार, प्रसन्न जैन, साधना अरूण पाठक व गिरिश साहू, रचना अतुल गोल्हानी व सचिन बरमैया, विमला बरमैया पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के छपारा मंडल अध्यक्ष अंकित तंतुवाय को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पद व प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।