मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

नगरीय चुनाव में उठापटक का दौर जारी, किसी वार्ड में एक राजनीतिक पार्टी के कई प्रत्याशियों ने भर दिए आवेदन

सिवनी। चुनाव का बिगुल बजते ही अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करने वाले प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं। इनमें से कुछ जगह जहां जनता ने सरपंच, पंच निर्विरोध चुन लिया वही नगरी निकाय के चुनाव में कुछ वार्ड में स्थिति सामान्य नजर आ रही है तो कुछ वार्ड में अत्यधिक घमासान की स्थिति बनी हुई है।

सी वी रमन वार्ड

नगरी निकाय के चुनाव में अभी मैदान में कौन प्रत्याशी खड़ा होगा और उसे क्या चुनाव चिन्ह मिलेगा इसकी प्रक्रिया अभी जहां चल रही है। वही कुछ बड़ी पार्टी के प्रत्याशी एक ही वार्ड से बड़ी संख्या में खड़े हो जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों मैं विषम परिस्थिति देखने को मिल रही है।

नगर के 24 वार्ड में पार्षदों का चुनाव होना है फिलहाल आवेदन भरे जा चुके हैं जिसमें नाम उठाने की अंतिम तिथि बुधवार को है। वही नगर के कुछ वार्ड में राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए एक ही वार्ड से बड़ी संख्या में आवेदन कर दिया है। वही संगठन के पदाधिकारी द्वारा अब मान मनोबल का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में पार्टी में संगठन में होने वाली फूट व आगामी समय में जब तस्वीर साफ होगी तब एक दूसरे के वोट काटने की होड़ भी यहां निश्चित रूप से देखने को मिलेगी।

नगर के सीबी रमन वार्ड में राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी स्पर्धा में नजर आ रही हैं। इस वार्ड में सबसे ज्यादा आवेदन भरा गया है जिसके चलते संगठन के पदाधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा कि वह किसके साथ समझौता करें। वही नगर के शास्त्री वार्ड, किंदवई वार्ड, अंबेडकर वार्ड और विवेकानंद वार्ड में भी कमोबेश यही स्थिति देखने को मिल रही है। जहां एक से अधिक दावेदार ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जिसके चलते चुनावी गणित अभी से गड़बड़ाने लगा है। सुबह से लेकर रात तक मान-मनोव्वल का दौर देखने को मिल रहा है और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी यहां वहां बैठकर मीटिंग ले रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर खुले तौर पर कुछ कार्यकर्ता यह घोषणा कर चुके हैं कि वे दल से टिकट ना मिलने के बाद भी चुनाव लड़ेंगे यही बात राजनीतिक दलों, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को काफी खल रही है जिसके चलते गंभीर मंथन जारी है।

कही ज्यादा बगावत होने की संभावना कहीं बनी है तो कहीं स्थिति सामान्य नजर आ रही है। फिर भी पार्टी के पदाधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

राजनैतिक सूत्र बता रहे हैं कि 22 जून की दोपहर 3 बजे तक सारी स्थिति सामने आ जाएगी जिसमें कितने लोगों ने अपने आवेदन उठा लिए और जिनके शेष बचे हैं उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटन हो पाएगा।

शास्त्री वार्ड बारापत्थर क्षेत्र
कबीर वार्ड
अकबर वार्ड
महामाया वार्ड भैरोगंज
महावीर वार्ड
टैगोर वार्ड
अशोक वार्ड
गुरूनानक वार्ड
मेजर ध्यानचंद वार्ड
सुभाष वार्ड
गांधी वार्ड
शहीद वार्ड कटंगी क्षेत्र
संजय वार्ड
अशोक वार्ड
आजाद वार्ड
अशोक वार्ड
विवेकानंद वार्ड
तिलक वार्ड
रानी दुर्गावती वार्ड
कस्तूरबा वार्ड
किंदवई वार्ड गंगानगर क्षेत्र
अकबर वार्ड
भगत सिंह वार्ड
पृथ्वीराज चौहान वार्ड

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *