https://youtu.be/fMbT_CL9XXU
सिवनी। मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए शासन प्रशासन हर स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है। वही चुनाव में एक-एक पोर्ट का विशेष महत्व रहता है एक वोट से प्रत्याशी चुनाव हार जाता है तो कहीं सरकार गिर जाती है। ऐसे में ग्राम पंचायत मैं सरपंच और पंच के चुनाव मैं तो 11 बोर्ड का और भी ज्यादा महत्व रहता है। ऐसे में गांव के एक-दो नहीं बल्कि 21 लोगों का नाम मतदाता सूची से नदारद हो जाए तब इसे किसकी लापरवाही कहा जाए यह समझ से परे है।
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत मैली लुंगसा के 21 ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।मतदाता सूची से नाम गायब देकर सोमवार को शिकायत लेकर ग्रामीण जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और मताधिकार देने की मांग करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने अधिकारियों को आवेदन दिया।ग्रामीणों का कहना है कि, मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण सभी को पंचायत चुनाव में मतदान से वंचित होना पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि, हाल ही में स्थगित हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में सभी ग्रामीणों के नाम शामिल थे लेकिन वर्तमान में जारी नई मतदाता सूची में 21 ग्रामीणों के नाम नहीं हैं। इसमें ज्यादातर लोग पंचायत के मैली गांव के वार्ड क्रमांक 5, 6 और 7 में निवासरत हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग अधिकारियों से की है।
कलेक्टर को दिए आवेदन में मैली लुंगसा गांव निवासी राजेश हरदे, अरुण हरदे, मानता बाई केवट, निशा, तुलसीराम, महेश, सलखन, प्रेमलता, सुरमन, नितेश्वरी केवट, शांति, राजेश्वरी, शांत कुमार, वेद व्यास इत्यादि ने बताया कि पूर्व में जारी मतदाता सूची में सभी के नाम शामिल थे लेकिन वर्तमान में नई मतदाता सूची से सभी के नाम गायब हैं। मतदाता पर्ची नहीं मिलने के बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी जानकारी बीएलओ व जनपद से ली। इसके बाद पता चला कि, उनके नाम मतदाता सूची में नहीं है।ग्रामीणों ने सभी मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने व मतदान का अधिकार देने की मांग अधिकारियों से की है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।