शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

कही कीटनाशक के असर से 16 वर्षीय युवती बेहोश तो कही आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 10 झुलसे

सिवनी। बुधवार को बरघाट थाना क्षेत्र के गांव बहमनी निवासी 16 वर्षीय युवती की तबीयत कीटनाशक के सेवन से बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी साज पिता कोमल अमूले (16) की तबीयत कीटनाशक के सेवन हो जाने से बिगड़ गई। वही मंगलवार को खेत में पूजा करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए परिजन के ऊपर आसमानी बिजली गिर जाने से लगभग 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, वहीं 10 लोग झुलस गए।

छपारा थाना क्षेत्र के बकोड़ा सिवनी में मंगलवार की दोपहर आसमानी बिजली बिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोग इस झुलस गए। आसमानी बिजली उस समय गिरी जब गांव के लोग और अन्य मेहमान गांव में आए एक देव स्थान पर पूजा पाठ करने गए थे।

हादसे में घायल सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से छपारा अस्पताल लाया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने पूरनलाल पिता लक्ष्मण परते को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल 5 पुरुष व 4 महिलाअों काे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है। इस हादसे में एक 5 साल का बच्चा अस्पताल छपारा में भर्ती है। झुलसे लोगों में अज्जू परते, रघुवीर परते, राम परते, मनीता परते, शीलवती, प्रियंका परते, सुनीता परते आदि शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार निधि शर्मा, आरआई, नायब तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार, राजीव नेमा और राजस्व की टीम के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही एसडीएम ने तत्काल मृतक के स्वजनों को 5 हजार रुपये की राशि अंत्येष्टि के लिए तत्काल मुहैया कराई। हादसे में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *