मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

नपा के सामने स्कूल मैदान में भरा कीचड़ बदबूदार नाली का पानी

https://youtu.be/HM15O-CBP8A

सिवनी। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल मैदान में बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद बुधवारी बाजार की नाली में भरा मलवा, कीचड़, बदबूदार पानी भर गया। स्कूल मैदान में गंदा पानी भर जाने से यहां पहुंचे विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने शहर के मध्य स्थित शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस शाला (हिंदी मेनबोर्ड) सिवनी में दोपहर को हुई प्री-मानसून बारिश में नाली से निकला मलवा, कीचड़, बदबूदार गंदा पानी भर जाने से नपा प्रशासन की साफ-सफाई की पोल खोल कर रख दी है।

इस मामले में स्कूल स्वच्छता प्रभारी ने बताया कि स्कूल में छात्र छात्राओं का जहां प्रवेश, पुस्तक वितरण आदि कार्य संचालित है व शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने पर चहल-पहल नजर आएगी ऐसे में प्री-मानसून की पहली बारिश में ही स्कूल मैदान में नाली का गंदा पानी बड़ी मात्रा में भर जाने से सभी परेशान हुए।

शीघ्र ही व्यवस्था नहीं बनाई गई तो स्कूल मैदान में पानी भर जाने से स्कूल के विद्यार्थियों को बाथरूम जाने के लिए भी दिक्कत होगी। साथ ही मध्याह्न भोजन कराने में भी दिक्कत होगी। वही नपा द्वारा बनाई गई नाली को खुला रखने के कारण नाली का गंदा पानी स्कूल मैदान में जा घुसा। वही स्कूल मैदान के एक तरफ ट्रांसफार्मर लगा है जहां पास में ही हैंडपंप भी लगा है। कई बार हैंडपंप में हल्का करंट भी विद्यार्थी को लग चुका है। स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई होती है। वर्तमान में लगभग 350 दर्ज संख्या वाले स्कूल में अनेक समस्याएं हैं, जिससे सभी परेशान हैं। इस मामले में वरिष्ठ शिक्षकों ने बताया कि प्रथम बारिश में स्कूल मैदान में गंदा पानी भर जाने की सूचना नगर पालिका अधिकारी को दे दी गई है। इससे पहले नपा के लोगों ने दीवार तोड़ दिए थे।स्कूल की दीवार बनने के बाद भी नाली का पानी अंदर घुस गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *