Breaking
19 Dec 2025, Fri

पंचायत चुनाव में यहां हरे भरे पेड़ में खीला ठोक के लगा दिया फ्लेक्स

https://youtu.be/f56s6g_nV6k

सिवनी। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघोडी कतरवाडा में चुनाव में खड़े प्रत्याशी अब पर्यावरण विरोधी नजर आ रहे हैं। पेड़ पर बोर्ड टांगना तो दूर कील लगाना भी कानूनन जुर्म है।

एक और जहां समाजसेवी द्वारा ही फोटो खिंचवा कर हरियाली महोत्सव मनाया जाता है वही समाजसेवी जनप्रतिनिधि द्वारा हरे भरे पेड़ों को क्षति पहुंचाने का कार्य कर भी अपने चुनाव प्रचार का उपयोग हरे भरे पेड़ों में पोस्टर पंपलेट खीला ठोक के लगाएं तो इसे जनप्रतिनिधि की कितनी समझदारी समझी जाए यह भी समझ से परे है।

यह मामला कान्हीवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानेगांव के समीप ग्राम पंचायत सिंघोडी कतरवाड़ा में देखने को मिल रहा है। जहां पंचायत चुनाव में खड़े एक उम्मीदवार ने हरे भरे पेड़ में फ्लेक्स को लगाया। फेलेक्स को लगाने में उन्होंने बकायदा लोहे की कील पेड़ में ही ठोक दी। इस मामले में थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा अजय मरकाम ने बताया कि मौके पर स्टाफ को भेजा गया है। कार्यवाही की जाएगी। वही ग्रामवासियों ने भी बताया कि ऐसे अनेक उम्मीदवार हैं जिनका स्वयं का चुनाव चिन्ह पेड़ ही मिला है और वह पेड़ को ही क्षति पहुंचा रहे हैं।

वही पेड़ों में अभी भी कुछ कोचिंग संस्थाओं समेत अन्य निजी संस्थाओं के फ्लेक्स पेड़ों में बकायदा खीला ठोक के लगे हुए नजर आ जाते हैं। इस मामले में संबंधित विभाग भी कार्यवाही करने में कोताही बरतता नजर आ रहा है जिसके चलते पेड़ पौधों में खीला लगाकर फ्लेक्स, टीन लोहे के बोर्ड आदि लगाने वाले धड़ल्ले से लगा रहे हैं।

एक तरफ तो पर्यावरण संरक्षण के नाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ पेड़ों का सीना छलनी कर हरे भरे पेड़ों की टहनियों को भी तहस-नहस कर बोर्ड टांग कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ पर बोर्ड टांगना तो दूर कील लगाना भी कानूनन जुर्म है। पेड़ पर टंगा बोर्ड नजर आने पर संबंधित व्यक्ति को सूचित किए बिना उसे उखाड़ दिया जाता है। पेड़ को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाता है। कानून सबके लिए एक समान है। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर कोई समझौता नहीं किया जाता।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *