Breaking
20 Dec 2025, Sat

जिला संघ ने रवि सिंह बघेल को दी बिदाई

सिवनी। जिला संघ ने रवि सिंह बघेल को बिदाई भरत स्काउट गाइड जिला संघ सिवनी ने आपने जिलाउं कमिशर् रवीसिंह बघेल को बिदाई दी तथा नवागत जिला कमिशनर गोपाल सिंह बघेल का स्वागत किया इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि जिला संघ आध्यक् संजय मालू थेसब से पहले अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया जिला संघ ने मुख्य आतिथ्य को शाल श्री फल और स्मृति चिन्ह भेट की नवागत जिला कमिशनर श्री बघेल ने जिला स्काउट गाइड मै ट्रेनिंग पर बल दिया यह काम तत्पे्रता से किया जाय सेवा निवृत कमिशर् श्री बघेल ने कहा की में जिला शिक्षा अधिकारी पद से सेवा निवृत हुया हू स्काउट से नहीं मै सतत् स्काउट के लिये करू गा सघं के अध्यक्ष श्री मालू ने स्काउट गाइड गतिविधियों के विकास पर बल दिया तथा बघेल की दीर्घ आयु की कामना की स्वागत उदबोधन गाइड कमीश्नर श्रीमती ए स कुमार ने दियाइस मौके पर श्री आर पी पाटिलबीई ओ सिवनी श्री सी एल बच्छा लिया बी ई ओ एवं विकास खड कमीश्नर केवलारी सरक्षक श्री दुर्गा शकंर श्रीवास्तवमुख्यालय कमीश्नर श्री पी एन वारेश्वा उपाध्यक्ष श्री सी एल श्रीवास्तव श्रीमती वदना जनक तिवारी अशासकीय विधालय प़तिनिधि श्री जनक तिवारी जिला कोषाध्यक्ष श्री बी एल पटले सचिव विजय शुक्लासयुंक्त सचिव श्रीमती नीलम भालावी सह सचिव रामनारायण राय डी टी सी गाइड श्रीमती सायराबानो कुरेशी जिला रेडक़ास पारी श्री अनत राहगडाले श्री पदीप हनुमंत श्री बी रन सिहं बघेल मिशन कन्या उ मा शा की शिक्षिका श्रीमती साहू कार्यालय आपरेटर देवान्श सृजन उपस्थित रहे अतिथि यो के प़ति आभार श्रीमती कुरेशी ने किया कार्य क़म का सचालन जिला सचिव विजय शुक्ला ने किया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *