सिवनी। जिले में इन दोनों ओपन बोर्ड परीक्षा संचालित है जिसके चलते सोमवार को परंपरागत ओपन, रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें 10वीं व पूर्व माध्यमिक आठवीं के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
यहां परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 7 परीक्षा केंद्र में
नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी, गवर्नमेंट महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी कमा गवर्नमेंट उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी, गवर्नमेंट हाई स्कूल तिलक यूनिफार्मा गवर्नमेंट महात्मा गांधी हाई स्कूल सिवनी गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी इंसात परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
परंपरागत ओपन कक्षा दसवीं में समाजिक विज्ञान में 123 दर्ज संख्या में से 98 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिए इसमें 25 अनुपस्थित रहे।
वही कक्षा आठवीं में परीक्षा का प्रकार पूर्व माध्यमिक के तहत विज्ञान विषय में 12 दर्ज संख्या में 5 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं में सोमवार को परीक्षा दी। जिसके तहत सभी परीक्षा केंद्र में 1718 दर्ज संख्या में से 1536 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 182 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सभी परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षाओं में कुल 1857 दर्ज संख्या में से 1639 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 218 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।