Breaking
14 Oct 2025, Tue

चमारीखुर्द स्कूल व बीएसएनएल टॉवर सरकारी भूमि में 1 साल से कब्जा

सिवनी। विकासखंड छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत चमारीखुर्द में स्कूल परिसर की बाउंड्रीवॉल से सटाकर व बीएसएनएल टावर परिसर स्थित सरकारी भूमि में पिछले 1 साल से टकरा नुमा घर बनाकर अतिक्रमण कब्जा कर लिया गया है।

शासकीय भूमि में 1 साल पहले कब्जा किए जाने के बाद इस मामले की शिकायत की गई है। जिस व्यक्ति ने कब्जा किया है वहां गाय भैंस बांधने के लिए टपरा नुमा कमरा बना दिया है। जबकि कब्जाधारी का घर चमारी खुर्द स्थित बस स्टैंड के पास 1 साल पहले उनका यह मकान भी बन चुका है वही खेत में भी मकान बना है। ऐसी स्थिति में दो दो मकान होने के बाद भी शासकीय भूमि में कब्जा किए जाने से आसपास के ग्रामवासियों में इस मामले को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम वासियों ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द की बाउंड्री वॉल से चिपका कर बनाए गए मकान को शीघ्र ही अलग किया जाए। वही ग्रामवासी ने इस मामले की शिकायत आरआई, पटवारी से कर दी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *