https://youtu.be/NbKGHXiVcZM
सिवनी । गाजियाबाद से हैदराबाद की ओर जा रहा केमिकल के ड्रम से भरा ट्रक में सिवनी बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनिया टोल नाका के समीप ट्रक के सामने हिस्से के तारों में लगी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:10 बजे ट्रक में लगी आग लगभग 15:20 मिनट के अंदर ट्रक धू-धू करके जलने लगा इस मामले में ट्रक चालक विजय सिंह कुशवाहा व परिचालक शाहरुख खान पिता इकबाल खान ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 8489 में केमिकल के ड्रम भर कर गाजियाबाद से हैदराबाद जाने के लिए निकले थे।
शुक्रवार सुबह 7:00 बजे सागर जिले से निकले। सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक जब शुक्रवार दोपहर 1:10 बजे अलोनिया टोल नाका से महज 200 मीटर की दूरी पहुंचा तभी ट्रक के अगले हिस्से में तार के शॉर्ट सर्किट ट्रक का सामने का हिस्सा जलने लगा।
ट्रक चालक ने बताया कि आग लगते ही तत्काल ट्रक को सड़क किनारे किया व वे ट्रक से कूदे वही ट्रक से कूदते समय आग इतनी तेज जलने लगी थी कि परिचालक शाहरुख खान के सिर के बाल भी झुलस गए। ट्रक से कूदने के बाद सबसे पहले ट्रक चालक परिचालक ने आसपास मवेशी खड़े थे उन्हें भगाया और भी दूर जाकर खड़े हो गए ट्रक में दस्तावेज ट्रकों के दस्तावेज धू धू करके जल गए। ट्रक जलने की सूचना मोके पर मौजूद ताजा समाचार के संपादक संतोष दुबे ने एडिशनल एसपी को तत्काल सूचना दी जहां उन्होंने तत्काल बंडोल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी।
एक और जब ट्रक जल रहा था तभी जलते ट्रक के बाजू से एंबुलेंस वाहन, बस, ट्रक, कार चालक बेखौफ गुजरते दिखे। अपने वाहन को वहां उन्होंने रोकना भी उचित नहीं समझा। यह तो गनीमत रही कि ट्रक के आग लग जाने और वहां से गुजरने पर ट्रकों के फूटते टायर व केमिकल के फूटते डिब्बे की चपेट में कोई नहीं आया। वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। ट्रक जलने के बाद फायर बिग्रेड दोपहर 2:00 बजे पहुंचा। जब तक ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था।
दोपहर 1:10 में लगी ट्रक में आग के बाद से 20 मिनट बाद बंडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक तरफ से आवागमन वाहनों को रोका। उसके बाद से दोपहर 2:45 बजे तक जलते ट्रैक के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोकी गई और इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों को अपनी-अपनी और आवागमन के लिए निकलने दिया गया।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।