सिवनी/कुरई। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 कुरई से वर्तमान में सरला राम गोपाल जयसवाल जिला पंचायत सदस्य है। वर्तमान में यह वार्ड सामान्य पुरुष हुआ है।इस वार्ड में कुरई क्षेत्र की 25 पंचायत एवं 8 जनपद क्षेत्र आते हैं।
वहीं श्री जायसवाल एवम उनके परिवार से पिछले कई सालों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं पर इस बार उनकी राह आसान नहीं है। क्योंकि कांग्रेस से राकेश सनोडिया जो कि विधायक अर्जुन काकोडिया के खास है वह चुनाव में हैं एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सुभद्रा भाई चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस तरह अगर आकाश खंडेलवाल भी चुनाव मैदान में उतरते हैं तो श्री जायसवाल को दिक्कत हो सकती है। क्योंकि ये दोनों प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से आते है।
आकाश खंडेलवाल जो कि भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता है एवं पूर्व में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं एक युवा होने के साथ-साथ साफ-सुथरी छवि के रूप में क्षेत्र में जाना जाता है। साफ-सुथरी छवि एवं युवा होने के कारण आकाश खंडेलवाल को क्षेत्र में भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण पार्टी अधिकृत प्रत्याशी किसी को भी घोषित नहीं करेगी ऐसी स्थिति में आकाश खंडेलवाल को भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।