Breaking
14 Oct 2025, Tue

गंगानगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो घरों में दिनदहाड़े लाखों की चोरी

https://youtu.be/ETefZEL9B9A

सिवनी। कोतवाली थाना के ठीक सामने स्कूल में हुई कंप्यूटर चोरी समेत नगर के अन्य जगह हुई चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है वहीं गुरुवार को चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए गंगानगर क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दिनदहाड़े 2 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली व गस्ती को ठेंगा दिखा दिया है।

परिजनों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा रोड गंगानगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एमआई G5 और एमआईजी 6 में निवासरत 2 लोगों के सूने घर में दिनदहाड़े चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ा।

एमआई G5 निवासी रवि भारद्वाज रेलवे में लाइनमैन के पद पर हैं गुरुवार को वह अपनी पत्नी मां वह छोटे बच्चों के साथ चौरई छिंदवाड़ा जिले में स्थित कपुरदा मंदिर पूजन पाठ दर्शन के लिए आज गुरुवार दोपहर 12 बजे घर से निकले वही शाम 5:30 बजे जब वह वापस घर लौटे तो घर के गेट में लगा ताला व दरवाजे में लगा ताला टूटा नजर आया। जिसे देख वे हतप्रभ रह गए। इसके साथ इनके घर के पड़ोस में एमआईजी 6 में रहने वाले किराएदार राय संजय नाथ भी गुरुवार सुबह 7:00 बजे रेलवे ड्यूटी में निकल गए थे। वही रवि भारद्वाज कपुरदा मंदिर से शाम को जब लौटे तो दोनों घरों के ताले टूटे देख इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि घर में रखे लगभग 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार नगद कैश जो अलमारी में रखा था चोरों ने ले गए। वहीं एमआईजी 6 में रह रहे किराएदार राय संजय नाग के घर चोरों ने कितनी कितना माल पार किया है अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

फिलहाल मौके पर पुलिस टीम को डॉग स्कॉट टीम, फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। गौरतलब है कि शहर में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। वही नगर के राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड में घर के सामने खड़ी कार के कांच अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिए हैं। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने से नागरिक खासे परेशान हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *