क्राइम सिवनी

कुरई घाट की टर्निंग पर मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से मृतकों की संख्या बढ़ी, तीन की मौत,,,

सिवनी। रूखड़ क्षेत्र में मोबाइल कंपनी का केवल बिछाने खुदाई कार्य करने सिवनी मुख्यालय से जा रहा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन कुरई थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में कुरई घाटी गण्डाटोला टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर बुधवार सुबह करीब 10 बजे पलट गया। पिकअप के दुघर्टनाग्रस्त होते ही वाहन में सवार 18 मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।अन्य दो घायलों में से एक ने जिला अस्पताल में दमतोड़ दिया।जबकि दूसरे मजदूर की नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।सभी मजदूर पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पुरैना गांव के निवासी बताए गए हैं।जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह से पहले पन्ना जिले के मजदूरों को सिवनी लाया गया था।सभी मजदूरों को मोबाइल कंपनी द्वारा कर्मचारियों को केवल के लिए खुदाई करने हर दिन रूखड़ भेजा जाता था।बुधवार को सिवनी से रूखड़ जाते समय पिकअप वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया।

तीन की हालत गंभीर – कुरई पुलिस के मुताबिक मृतकों में धूपसिंह पुत्र बालकिशन आदिवासी (20) पटपरी शाह नगर जिला पन्ना निवासी शामिल हैं।वहीं गंभीर रूप से घायल दीपसिंह (15) ने उपचार के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया।वहीं एक अन्य मजदूर मोला पुत्र गुड्डा आदिवासी (16) की नागपुर ले जाते समय मौत हो गई। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज नागपुर रैफर कर दिया गया है।कुरई पुलिस ने हादसे में प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना में लिया है।

घायलों का उपचार जारी – घायलों में पूजा पति अमर आदिवासी (20), नीसा पुत्र कारीरात आदिवासी (18), शिवकुमार पुत्र सुमेरी इवेदी (45), श्रवण पुत्र हरिशंकर इवेदी (45), तन्गूलाल पुत्र अल्लू आदिवासी (50), धर्मेन्द्र पुत्र झानी प्रसाद आदिवासी (18), अंजली पति अमर आदिवासी (18), अमर पिता कम्मू आदिवासी (20), जोगा पुत्र जटवार आदिवासी (20), अविनेश पुत्र आशीष (16), मोनू पुत्र परमलाल (19), अनिकेत पुत्र काशीराम, अनन्या पिता अमर (3) शामिल हैं।

अस्पताल में डटा रहा कोतवाली का बल – कुरई और मुंगवानी की घटना में बड़ी संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचने के कारण अस्पताल के महिला व मेल सर्जिकल वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई आशीष जैतवार सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया।वहीं कुरई थाने से प्रधान आरक्षक नवीन जैन व पुलिस बल ने अस्पताल पहुंच गया। घायलों के त्वरित उपचार व गंभीर घायलों को नागपुर पहुंचाने की व्यवस्था कराने में पुलिस बल जुटा रहा।पुलिस के मुताबिक पन्ना जिले के मजदूर कुरई के रूखड़ क्षेत्र में मोबाइल कंपनी में केवल बिछाने का कार्य करने बुलाया गया था। 100 मीटर लंबा व 4 फुट गहरे गड्ढे की खुदाई कार्य के बदले मजदूरों को 100 रुपये दिया जाता था।

इनका कहना है – कुरई घाट के गंडाटोला टर्निंग में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 14 घायलों का उपचार जारी है। मदन मरावी, थाना प्रभारी कुरई

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *