सिवनी। एसबीआई बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रख किसान एक किराना दुकान में बैठा तभी मौका पाते ही अज्ञात चोरों ने डिक्की में रखें रुपए पार कर फरार हो गए। घटना छपारा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा के झंडा चौक से गांव लुड़गी निवासी बलीराम चंद्रवंशी बुधवार को एसबीआई बैंक छपारा से 1, 80,000 निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रख एक किराना दुकान में बैठा। तभी अज्ञात चोरों ने बाइक में रखें रुपए निकाल कर वहां से नदारद हो गए। इसकी भनक बलीराम चंद्रवंशी को नहीं लग पाई। कुछ देर बाद डिक्की में जब उन्होंने देखा तो रुपए नदारद मिले। रुपए गायब होने से हड़बड़ाए बलीराम यहां वहां देखते रहे फिर इसकी शिकायत छपारा थाना में कि जहां पुलिस एसबीआई बैंक से लेकर किसान जहां-जहां गया वहां उन स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर खंगाल रही है।साथ ही पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ में जुटी है।
छपारा में इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं हुई है इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।