सिवनी। मध्य प्रदेश की सरकार भले ही अपने को किसान हितेषी बता रही है किंतु धरातल में किसानों का शोषण करने से भी नहीं चूक रही है। जहां एक और महंगाई से जीना दूभर हो चला है वही एक गरीब किसान पिछले 5-6 माह से धान का पैसे के लिए कई बार सेवा सहकारी समिति बंडोल के चक्कर लगा चुका है तथा 181 में भी काल कर चुका है किंतु आज तक उस गरीब का पैसा नहीं मिला।
मामला बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम थावरी के किसान नेमीचंद पिता घूडोलाल ने बंडोल सेवा सहकारी समिति में 34 क्विंटल धान दिनांक 28- 12 -21 को बेची थी। जिसका मूल 65960 रुपए हुए थे किंतु पांच-छः माह बीत जाने के बाद भी आज तक उस किसान के एक रुपए भी नहीं मिला। रुपये न मिलने के कारण किसान गेहूं की तथा चना की फसल नहीं लगा पाया और ना ही इस फसल के लिए भी खाद-बीज खरीद पाया।
किसान के दो बेटियां एवं दो बेटे तथा घर में पत्नी सहित 6 लोगों का भरा पूरा परिवार है जो कि सिर्फ खेती के बदौलत ही चलता है। धान के रुपये ना मिलने के कारण परिवार भुखमरी कि कागार में है। किसान ने 19 मई 22 को लिखित शिकायत कलेक्टर से की है जिसमे कलेक्टर से की गई मांग में कहा कि अगर मेरे धान के पैसे नहीं मिलते तो मैं पूरे परिवार सहित अपनी जान दे दूंगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।