https://youtu.be/xhmu216t9Ck
सिवनी। जिला अस्पताल की पैथालाजी में सीबीसी जांच मशीन 2 दिनों से बंद है।इसके कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार के दिन भी अनेक मरीज डाक्टर द्वारा जांच के लिए लिखे जाने पर पैथालाजी लैब पहुंचे, लेकिन यहां मौजूद कर्मचारियों ने मशीन खराब होने की बात कह कर सभी को लौटा दिया।हालांकि बुधवार को मशीन का सुधार कार्य कराने के लिए बाहर से इंजीनियर बुलाया गया, लेकिन देर शाम तक मशीन शुरू नहीं हो सकी।
जिला अस्पताल में हर दिन 300 से ज्यादा मरीजों की सीबीसी जांच होती है।वही अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों की भी अनिवार्य रूप से सीबीसी जांच कराई जा रही है।बीते 2 दिनों से मशीन खराब होने के कारण यह जांच नहीं हो पा रही है।इससे मरीजों की सही बीमारी का पता नहीं लगने से उन्हें सही उपचार नहीं मिल रहा है।पैथालाजी लैब के कर्मचारियों ने बताया है कि लैब में एक ही सीबीसी मशीन उपलब्ध है, इसका उपयोग दिन रात किया जा रहा है।इसके कारण यह खराब हो जाती है।
अस्पताल में सीबीसी जांच नहीं होने के कारण अनेक मरीजों को निजी लैब में जाकर 200 से 400 रुपये शुल्क देकर जांच कराने के लिए विवश हुए।वही ग्रामीण क्षेत्र से आए आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीज रामकली बाई ने बताया कि वह बंडोल क्षेत्र से उपचार कराने जिला अस्पताल आईं थी।यहां डाक्टर ने सीबीसी जांच कराने लिखा।जब वह पैथालाजी लैब पहुंची तो यहां मशीन खराब होने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया।निजी लैब में जांच कराने के लिए रुपये नहीं होने से वह बिना जांच कराए ही वापस अपने गांव लौट रही हैं।
जिला अस्पताल में डाक्टर से जांच कराने के लिए पर्ची बनवाने मरीजों व उनके स्वजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।दरअसल बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज जांच कराने अस्पताल पहुंचे।यहां ओपीडी पर्ची काउंटर में केवल एक कंप्यूटर से पर्ची बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके कारण लंबी लाइन में लगे महिला, पुरूष मरीजों को अपनी बारी आने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ा।पूर्व में भी प्रिंटर व कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आने के कारण इस तरह की स्थिति बन चुकी है।इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाक्टर विनोद नावकर का कहना है कि पर्ची बनाने का ठेका किसी और को देने की कार्रवाई की जा रही है। जल्दी इसकी बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि मरीजों और उनके स्वजनों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।