जनपद सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण प्रक्रिया आज, जिला पंचायत अध्यक्ष,,, 31 को

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 की धारा 13, 17 एवं 129 ड, मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-4 एवं नियम-7 के अंतर्गत जिले के सभी जनपदों के सदस्य, अध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत पद के लिए अनु.जाति/ अनु.जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन वर्गों में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही के लिए बुधवार  25 मई 2022 की तिथि निर्धारित की है।

आरक्षण प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आरक्षण कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सुनीता खण्डायत को प्रधिकृत किया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण कार्यवाही 31 मई को

मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 तहत मध्यप्रदेश की जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग तथा सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण कार्यवाही दिनांक 31 मई 2022 समय 12:00 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी), कलियासोत डेम के पास, भोपाल के ऑडिटोरियम में संपादित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति, उपरोक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित हो सकते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *