Breaking
19 Dec 2025, Fri

सीएम हेल्पलाईन : जिले की चौथी रैंक, स्वास्थ्य, खाद्य, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर जताई नाराजगी, कारण बताओं जारी

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 23 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उक्त बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागों के कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति रही।

      बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन के जारी जिलेवार रैंकिंग जिले की चौथी रैंक आने तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी।

अधिकारियों पर जताई नाराजगी –

साथ ही साथ खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य, खाद्य तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कारण बताओं जारी करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार लंबित 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस की शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की तथा इन शिकायतों को विभागवार शिविर आयोजित कर निराकृत करवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने पीजी पोर्टल, विभिन्न आयोगों तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों में भी प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने जन शिकायत पोर्टल की शिकायत, मानव अधिकार की लंबित शिकायतों सहित मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकगणों के पत्रों पर लंबित कार्यवाही की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

      कलेक्टर डॉ फटिंग ने खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सैम्पलिंग लेते हुए कार्यवाही करने, राजस्व विभाग के अधिकारियों को भू-माफियाओं पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित जीराशंकर चांवल को जीआई टेग दिलवाने के लिए कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें सुगम समाधान दिवस अंतर्गत धनौरा एवं कुरई तथा बरघाट में आयोजित शिविरों में प्राप्त हुए आवेदनों की निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को लंबित आवेदनों के नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *