शिविर आयोजित कर शिकायतों के निराकरण करने के कलेक्टर ने दिए आदेश
सिवनी। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का जिले में तत्परता से त्वरित निराकरण किए जाने को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा निरंतर विभागवार दर्ज शिकायतों की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार 20 मई को अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विभागवार लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। उक्त बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे तथा खण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विभागवार समीक्षा के दौरान अधिक शिकायतों वाले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से शिकायत निराकरण कैंपो की प्रगति जानी गई। समीक्षा के दौरान सही जानकारी न दे पाने को लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग ने सीईओ जनपद घंसौर पर खासी नाराजगी व्यक्त की गई, साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह बैठक में अनुपस्थित पाए गए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री जन संसाधन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, सीएमओ बरघाट, उपसंचालक सामाजिक न्याय तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को खण्डवार शिविर आयोजित कर शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।