देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

केदारपुर में प्रधानमंत्री लिफ्ट एरिगेशन सिचाई योजना स्वीकृत करने की मांग, भेजा स्मरण पत्र

सिवनी। जिले के घँसौर तहसील के ग्राम केदारपुर में प्रधानमंत्री लिफ्ट एरिगेशन सिचाई योजना की मांग 2015 से की जा रही है झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल के द्वारा किसानों के हित में जिस पर कार्यालय अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समान्यक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के आदेश क्रमांक /1250/7/12/2015 के अनुसार तीन दिन में सर्वे कर रिपोर्ट मांगी गई थी पर आज तक कुछ नही हुआ। 45 गांव के किसान सूखा की मार झेल रहे है वही मुख्यमंत्री के केदारपुर प्रवास दिनाँक 15 दिसम्बर 2012 को भी ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।

फिर 27 ओर 28 अक्टूबर को केदारपुर पुटरई प्रवास प्रदेश के स्वास्थ्य मिशन संचालक अधिकारी फैजल अहमद किदवई को भी ज्ञापन दिए की बारगी बांध के जलभराव नर्मदा जी से प्रधानमंत्री मंत्री लिपट सिचाई योजना कर केदारपुर के बड़े तालाब में बनी लाकर 45 ग्राम को सिचाई के लिए पानी दिया जावे यह आदिवासी पिछड़ा ओर पठारी क्षेत्र है। इस योजना से 45 ग्राम के किसानों को फायदा होगा। फसल चक्र बोनी होगी। केदारपुर, गढ़ी, फुलेरा, कुकरा, कूकरी, पाटन, चिंगा, कूकरी, बम्हनी, सिघंपुरी, खुर्री, केदारपुर, डांडिया, सुदामापुर, चारगाओ, बरेली, किन्द्रई, पौड़ी, पुटरई, गोकला, मवई, बिनेकी, भिलाई, पिपरिया, पोतला, दलका, परतलाई, बम्हनी, केवलारी, मानेगांव, जमुंपनी, तिंदुआ, बम्हनी, बखारी, धूमा माल, ओर अस पास के सभी ग्रामो को योजना से लाभ मिलेगा।

समाजसेवी पुनः जिला के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पुनः स्मरण पत्र भेज कर निवेदन किया कि जल्द सर्वे कराकर योजना को सुरुकिया जावे ओर किसानों को पानी दिया जावे सिचाई के लिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *