सिवनी। ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम मरझोर में ग्राम सरपंच के घर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना तकरीबन 11:00 से 12:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब ग्राम सरपंच नीलम सनोडिया अपने पति से शेरू सनोडिया के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे।
चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे हुए नगद एवं सोने चांदी के जेवरात मोबाइल लेकर भाग खड़े हुए। रात्रि 12:00 बजे के आसपास जब इन्होंने घर में आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारे कपड़े घर पर बिखरे हुए थे अलमारी गोदरेज के ताले टूटे थे जिसमें सोने एवं चांदी के जेवरात थे जिसको लेकर चोर चंपत हो गए।
बताया जा रहा है कि घर पर तकरीबन 50 हजार रुपए नगद एवं तकरीबन चार लाख के जेवर थे और दो मोबाइल जिसको चोर चुरा कर ले गए। उक्त घटना की जानकारी नजदीकी थाना में दर्ज करा दी गई है। इस तरह की चोरी की घटना दिन प्रतिदिन जिले और ग्रामीण अंचलों से देखने एवं सुनने को मिल रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रही है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

