Breaking
22 Dec 2025, Mon

उगली : गर्मी में पानी पीने गांव की ओर पहुँचे बाघ व शावक को ग्रामीणों ने घेरा

https://youtu.be/Nlu8jwbqcCg

https://youtu.be/_XbkWVyCuBQ

उगली से पुलिस बल बेलगांव रवाना

सिवनी। जिले के केवलारी विकासखंड के उगली थाना क्षेत्र के गांव बेलगांव में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पानी पीने आए बाघ व शावक को घेर लिया है। अब तक मौके पर वन अमला नही पहुंचा है। उगली से पुलिस बल बेलगांव के लिए रवाना किया गया है।

उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया है कि बेलगांव के पास स्थित तालाब में मंगलवार सुबह बाघ व शावक पानी पीने पहुंचे थे। तालाब के पास ही तेंदूपत्ता के फड़ में मौजूद ग्रामीणों ने बाघ व शाव को देख कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथो में डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ ने बाघ व शावक को घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक बाघ व शावक झाड़ियों में छिपे है।

उगली क्षेत्र में बाघ व तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। पूर्व में भी बाघ व तेंदुए के हमले से ग्रामीण जान गवां चुके है। करीब एक पखवाड़ा पहले भी उगली क्षेत्र के आस पास बाघ को देखा गया था। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की गुहार जिम्मेदार अधिकारियों से लगाई थी। मंगलवार की सुबह जब फिर बाघ तालाब के पास दिखा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे घेर लिया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *