सिवनी। शिक्षकों को अर्जित अवकाश का लाभ दिए जाने की मांग मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा जिला कोषालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के शिक्षकों को अर्जित अवकाश का लाभ दिए जाने की मांग की गई।
म.प्र.शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की पात्रता, गणना एवं नगदीकरण के संबंध में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
शैक्षिक संवर्ग को ग्रीष्म अवकाश की अवधि में कार्य लिए जाने के फल स्वरुप अर्जित अवकाश की पात्रता है। शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में कार्य में लगाए जाने हेतु निर्दिष्ट अधिकारी का अनुमोदन लिया जाना चाहिए। किंतु वरिष्ठ कार्यालय द्वारा अनुमोदन ना लेकर सामान्य आदेशों के आधार पर ही शिक्षकों से कार्य लिया जाता है। इस कारण किए गए कार्यों का उल्लेख सेवा पुस्तिका में करते समय अधिकारी इन आदेशों के आधार पर किए गए कार्य को अमान्य कर देते हैं।इस प्रकार शिक्षकों को इस सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल पाता। सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर काटने एवं मानसिक तनाव से गुजारना पड़ता है।
ज्ञापन के दौरान संभागीय अध्यक्ष विजय शुक्ला, सिवनी तहसील अध्यक्ष के एल पटले, हरिशंकर यादव, के एल हनवत उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।