Breaking
22 Dec 2025, Mon

जिले के 11 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार हेतु चयनित

सिवनी। जिले के 11 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार हेतु चयनित भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा जिले की स्काउट गतिविधियों के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं जिसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण छात्रों के प्रगति के कार्य अनिवार्य रूप से शामिल होते हैं।

इसी कड़ी में विगत दिवस जिला कमिश्नर रवि सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं जिला सचिव विजय शुक्ला के निर्देशन में जिले के 11 स्काउट गाइड जिनके प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दी गई निर्धारित तिथि मेजांच शिविर हेतु अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे भोपाल में आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में शामिल हुए जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के स्काउट प्रांजल यादव स्नेहिल यादव राज महोबिया मॉडर्न हाई सेकेंडरी विद्यालय के स्काउट विकास सनोडिया, प्रिंस साहू, तैबा मलिक, अरहम हुसैन तथा गाइड कुमारी भूमि श्रीवास्तव, कुमारी निशा डेहरिया, कुमारी हनी गौतम ने स्काउट गाइडने पाठ्यक्रम के अंतर्गत 5 दिवस तक राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम के अंतर्गत लिखित तथा प्रायोगिक पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण कर जिले को यह उपलब्धि प्रदान की है।

इस उपलब्धि में जिला संघ के चीफ कमिश्नर दिनेश राय, अध्यक्ष संजय मालू, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत, छेदी लाल श्रीवास था गाइड कमिश्नर श्रीमती एस कुमार एवं जिला संगठन समस्त पदाधिकारीयो का सहयोग रहा है।

जिले के यह छात्र आगामी तिथि मे आयोजित राज्यपाल रैली में शामिल होकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा यह सम्मान प्राप्त करेंगे। इस गतिविधि में जिले के स्काउट मास्टर अमित कुरेशी, श्रीमती सायरा बानो कुरेशी डी टी सी गाइड का सहयोग प्रशंसनीय रहा है।

जिला कमिश्नर रवि सिंह बघेल द्वारा स्काउट गतिविधि को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए जिला सचिव विजय शुक्ला कार्यालय प्रभारी एवं जिला कोषाध्यक्ष बी एल पटले को समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते है। जिले की इस सफलता मेनेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा तथा मॉडल हाई सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वदंना जनक तिवारी का योगदान भी प्रशंसनीय रहा है अब यह छात्र विगत 6 माह के पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु अपनी तैयारी कर इस प्रतियोगिता में शामिल होकर सफल होने का प्रयास करेंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *