Breaking
14 Nov 2025, Fri

कतिया समाज द्वारा डॉ शैल तिवारी को सम्मानित कर संत शिरोमणि भूरा भगत जयंती मनाई

केवलारी। मध्यप्रदेश कतिया समाज ब्लॉक शाखा केवलारी पंजीकृत संस्था 10277 के बैनर तले स्थानीय अंबेडकर भवन हाई स्कूल ग्राउंड के पीछे कतिया समाज के सिरमौर भगवान शंकर के परम प्रिय भक्त संत शिरोमणि श्री श्री 1008 भूरा भगत जी महाराज की जयंती वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिनांक 10 मई 2022 को किशोर बामनकर नगर निरीक्षक पुलिस थाना केवलारी, डॉ अमित जैन चिकित्सक सिविल हॉस्पिटल, सुखनंदन जावरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुउद्देशीय संस्था छिंदवाड़ा ,राकेश नागेश प्रदेश अध्यक्ष बहुउद्देशीय संस्था छिंदवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं रमाशंकर महोबिया वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी की अध्यक्षता में मनाई गई ।संत भूरा भगत के छाया क्षेत्र की पूजन ,दीप प्रज्वलित एवं आरती ,प्रसाद अर्पण उपरांत उपस्थित अतिथियों का बैच लगाकर , पुष्प माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सामाजिक बंधुओं को तिलक लगाकर सभी का सम्मान किया गया।

नगर की बेटी सुश्री शैल तिवारी के द्वारा नारी एवं परिवर्तन स्वरूप (रामायण एवं महाभारत काल आधारित )एवं वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति आधारित शोध कार्य में पीएचडी प्राप्त कर दोनों पुस्तको के प्रकाशन होने से क्षेत्र को गौरवान्वित किए जाने के परिपेक्ष्य में कतिया समाज के द्वारा आज आयोजित संत भूरा भगत की जयंती के पावन अवसर पर सुश्री शैल तिवारी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

संत शिरोमणि भूरा भगत के जीवन प्रकाश पर सुखनंदन जावरे छिंदवाड़ा, रमाशंकर महोबिया पत्रकार ,विजय सिंह अर्जुनवार ब्लाक अध्यक्ष, उमाकांत नाग चरगांव ने प्रकाश डाला एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा समाज के आराध्य की जयंती को मनाए जाने, समाज के उत्थान के लिए मंच के माध्यम से शुभकामनाऐ दी इस मौके पर देवीप्रसाद शिववेदी , शरमन नाग ,अजय सिहोसे, शिवप्रसाद भारद्वाज, नरेंद्र चंद्रपुरिया, व्यास ढ़ाकरे, मनोज ग्यारासिया, विशाल नागौत्रा , गजेंद्र ग्यारासिया, भरत नागुरबार ,भोलाराम नागोत्रा, आकाश रघुवंशी, शिवम रघुवंशी ,बद्री प्रसाद ग्यारासिया ,श्री मति मंजू अर्जुनवार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु, ब्लॉक शाखा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *