मध्य प्रदेश सिवनी

झिंझरई में किसानो की कार्यशाला संपन्न

सिवनी। आज ग्राम झिंझरई में AWD( alternate wetting and drying rice cultivation of India) के द्वारा किसान सम्मेलन रखा गया जिसमें घंसोर तहसील के जागरूक किसान इस सम्मेलन में भाग लिए इसमे AWD के संस्थापक सिवनी, बालाघाट, मंडला छिंदवाड़ा जिले के मेनेजर भी पहुंचे इनका मुख्य उद्देश्य 150 एकड के समूह में चाहे उसमे कितने भी किसान हो उसका समूह बनाकर AWD परियोजना का लाभ ले सकते हैं।

इनकी परियोजना के तहत मुश्त पौधा रोपड़ जिसमें आम, नींबू, चीकू, सागोन मुनगा आदि पौधों का रोपड़ करवाना, 90%अनुदान पर बायोगैस संयंत्र स्थापित करना, पराली जलाने से जो मिट्टी की उर्वरक शक्ति खत्म हो रही हे उसका उपाय वेस्ट डी कम्पोज बताया एसी अनेक परियोजना इनके माध्यम से संचालित की जा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *