क्राइम सिवनी

एक ही रात में दो शिक्षको के घर हुई लाखों की चोरी, जिले भर में बढ़ी चोरी की,,,

https://youtu.be/HVZqw_FYNGk

सिवनी। इन दिनों जिले भर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। सूने घरों में मौका पाते ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को विकासखंड केवलारी के पलारी में चोरों ने 2 शिक्षकों के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर चंपत हो गए।

पलारी निवासी विष्णु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पलारी चौकी अंतर्गत लोपा रोड रेस्ट हाउस के सामने निवासरत राजेंद्र ठाकुर शिक्षक के घर रविवार की रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया।

राजेंद्र ठाकुर व उनकी पत्नी समीप के गांव लोपा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। चोर रात में सूने घर में चोर रात में घुसे और घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़ा व अंदर घुसकर अलमारी को तोड़कर घर पर रखे सोने चांदी के जेवरात हार, अंगूठी, पैर पट्टी आदि जेवरात लेकर चंपत हो गए। शादी समारोह के बाद सोमवार को सुबह जब राजेंद्र ठाकुर घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा पाया। उन्होंने बताया कि घर में रखे जेवरात जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है चोरों ने चुरा लिए। वही पलारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके स्थल पर पहुंची।

इसी प्रकार पलारी निवासी शिक्षिका प्रेमा डेहरिया के घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में प्रेमा डेहरिया पति स्वर्गीय संतोष डेहरिया उनके दो पुत्र विवेक व नीलेश रहते हैं। परिवार के लोग रविवार को अपनी बड़ी मां की पुत्री की शादी में गांव बिनेकी केवलारी गए हुए थे। वैवाहिक कार्यक्रम से जब वे सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे लौटे तो घर का दरवाजा खुला देख सन्न रह गए। चोरों ने घर पर लगे ताला व कब्जा तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी लॉकर को तोड़ा। वहां रखे जेवरात नगदी लेकर चंपत हो गए। घर के पास ही चोरों ने जेवरात रखने की खाली डिब्बी, बक्से, बैग आदि फेंक दिए।

एक ही रात में पलारी में दो घरों में चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। गौरतलब है कि लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशगंज देवरी में हुई लाखों की चोरी का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है वहीं जिला मुख्यालय में कोतवाली के ठीक सामने नेता सुभाष चंद्र बोस स्कूल में कंप्यूटर चोरी की घटना को भी कई महीने व्यतीत हो गए। साथ ही लखनादौन में 2 शिक्षकों के घर भी पूर्व में चोरी हुई। बरघाट व कुरई, धनोरा में भी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। राही वाड़ा में चोरों ने हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी ही चुरा कर ले गए। चोरों के मारे ना घर दुकान सुरक्षित हैं और ना ही मंदिर। वर्तमान में जिले भर में छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोगों में काफी चिंता व्याप्त है। ग्रामवासी व नगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए तथा चोरों की धरपकड़ अभियान शक्ति से कर उन्हें सजा दिया जाए। जिससे दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *