https://youtu.be/SNv-goFIzM8
सिवनी। जिला न्यायालय के सिमरिया स्थानांतरण की कवायद को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सोमवार को कचहरी चौक में धरना आंदोलन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अजय बाबा पाण्डेय का कहना है कि जिला न्यायालय वर्तमान स्थान पर ही रखा जाए और वर्तमान स्थल पर ही इसका विस्तार किया जाए। जिला न्यायालय का ग्राम सिमरिया स्थानांतरण उचित नहीं है।
न्यायालय स्थानांतरित करने के प्रयास हुए तो अधिवक्ता संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। अधिवक्ता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के प्रदेश महामंत्री विनोद सोनी का कहना है कि जिला न्यायालय परिसर का विस्तारीकरण आवश्यक है किंतु इसका स्थानांतरण इसके विस्तारीकरण का विकल्प नहीं हो सकता। विशेष तौर पर जब इस परिसर से संलग्न अनेक भवन व खाली पड़ी भूमि इसके नवनिर्माण के लिए आसानी से उपलब्ध हों तब यहां हो सकने वाले नवनिर्माण को, यहां होने वाले सभांवित व्यय से भी और अधिक व्यय करके इसे ग्राम सिमरिया में स्थानांतरित करना विचारणीय विषय है। न्यायालय परिसर के स्थानांतरण को लेकर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं में भी आक्रोश व्याप्त है।
अधिकांश अधिवक्ता न्यायालय के साथ ही तहसील कार्यालय, जिला कलेक्ट्रेट कोर्ट, लोकसेवा केंद्र व पंजीयन कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए भी अपने मुवक्किलों की पैरवी करते हैं। ऐसे में उन्हें सिमरिया और सिवनी दोनों जगह कार्य करना संभव नहीं हो सकेगा। मांग की गई है कि प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और न्यायालय को स्थानांतरित कर ग्राम सिमरिया ले जाने के निर्णय को निरस्त कर पुराने स्थान पर ही जरूरी भूमि एवं भवनों का अधिग्रहण कर नया न्यायालय भवन बनाए जाने का आदेश दिया जाए। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।