Breaking
2 Jan 2026, Fri

कल सिवनी बंद को लेकर जाने कौन-कौन से रहेंगे मार्ग बंद

सिवनी। सोमवार 09 मई 2022 को सिवनी बन्द पर यातायात व्यवस्था के तहत भारी वाहनो का सुबह 6:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश निषेध रहेगा।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा सिवनी बन्द को दृष्टिगत रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु दिनांक 09/05/2022 को प्रातः 07 बजे से शहर में बसों एवं चार पहिया वाहनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। इस दौरान बसों एवं चार पहिया वाहन के परिवर्तित मार्ग इस प्रकार होंगे

बस :

  1. छिदवाडा/नागपुर रोड से सिवनी आने वाली सभी बसें छिन्दवाड़ा चौक तक आएगी एवं वहीं से वापस जाएगी।
  2. जबलपुर रोड से सिवनी आने वाली बसें ज्यारत नाका तक आयेगी एवं वहीं से वापस जाएगी।
  3. मंडला/बालाघाट रोड से सिवनी आने वाली सभी बसें डूंडासिवनी चौक तक आएगी एवं वहीं से वापस जाएगी।

टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन :

  1. गणेश चौक, कचहरी चौक, पोस्ट आफिस तिराहा एवं सर्किट हाउस क्षेत्र में ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

भारी वाहन:- दिनांक 09/05/2022 की सुबह 6 बजे से प्रदर्शन समाप्ति तक सिवनी शहर में भारी वाहनों (ट्रक, ट्रॉले, डम्पर) का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था :

  1. जबलपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए रॉयल लान के पास मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
  2. बालाघाट एवं मंडला रोड से आने वाले वाहनों की मोती लान के बाजू के मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई।
  3. नागपुर रोड से आने वाले वाहनों की मॉडल स्कूल के बाजू के मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई।
  4. छिन्दवाड़ा रोड से आने वाले वाहनों की छिन्दवाड़ा रोड पेट्रोल पंप के बाजू के मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई।
  5. कटंगी रोड से आने वाले वाहनों की ड्रीम लैंड सिटी के पास मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई।
  6. बाबरिया रोड से आने वाले वाहनों की MPEB के पास मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई।
  7. मुंगवानी रोड से आने वाले वाहनों की SRT वाशिंग सेंटर के पास मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *