Breaking
13 Nov 2025, Thu

शनिवार-रविवार को नहीं होगा रुद्राक्ष वितरण : प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले आस्था चैनल

सिवनी। संतोष दुबे ताजा समाचार 9424629494

आस्था चैनल के माध्यम से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण के चलते इन दिनों भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पहुंचते हैं जिसमें बच्चे-बुजुर्ग के साथ युवा पीढ़ी भी इस धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह सबसे अच्छी बात है। लोगों की धर्म के प्रति तेजी से आस्था बढ़ रही है।

सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण चल रहा है। रुद्राक्ष लेने के लिए दूर-दूर से भक्तगण यहां पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को कथा के दौरान भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विशाल परिसर में जगह-जगह गंदगी होने के कारण अब मात्र सोमवार से शुक्रवार तक रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। शनिवार रविवार को रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा। शनिवार और रविवार को समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सफाई की व्यवस्था की जाएगी।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण कराया जा चुका है। हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा और शनिवार-रविवार को धाम में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। समिति के कार्यकर्ता दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। यहां आने वाले भक्तों को बिना किसी परेशानी के रुद्राक्ष मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की गई हैं।

भक्तों की सुविधाओं के लिए बैरीकेड्स लगाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की धक्का-मुक्की न हो। काउंटर पर कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। जहां पर रुद्राक्ष वितरण कार्य चल रहा है वहां पर भक्तों को धूप में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए डोम बनाकर छाया की गई है। पेयजल व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है, ताकि एक जगह ज्यादा लोगों की भीड़ न लग सके। ठंडा पानी मिले, इसके लिए वॉटर कूलर लगाए गए हैं। यहां पर आने वाले भक्तों को भोजन-प्रसादी भी वितरित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *