शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह : स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 117 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सिवनी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्ययोजना 2022-23 के अनुसार 1 मई से 7 मई तक अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 04/05/2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के तत्वाधान में मानस भवन नगरपालिका परिषद सिवनी में श्रमिकों हेतु 01 दिवसीय निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित किया जाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान् विकास शर्मा साहब की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान् ठाकुर प्रसाद मालवीय साहब, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय सिवनी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दीपिका ठाकुर, चिकित्सा विभाग से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डाॅक्टर जे0पी0एस0 परतेती (चिकित्सा विशेषज्ञ), महिला स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डाॅक्टर वीथी जैन (महिला चिकित्सक) तथा टेलिमेडिसिन तथा परामर्श हेतु सुपरवाईजर श्री शिवनाथ पंचेश्वर व उनकी टीम, खण्ड पंचायत अधिकारी, श्री सोमनाथ डहेरिया, श्रम निरीक्षक श्रीमती तुलसी  घोरमारे उपस्थित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय सिवनी से सहायक ग्रेड-तीन, श्री प्रदीप कुमार गढ़ेवाल, श्री पवन हरदे, वर्षा शिव एवं श्री सुनील मेहरा उपस्थित थे।


शुभारंभ पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री विकास शर्मा साहब द्वारा अपने उद्बोधन में श्रमिकांे को नालसा, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विधिक सहायता योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मध्यप्रदेश शासन से उपस्थित समस्त विभागों के द्वारा भी अपने विभाग से संचालित होने वाली विशेष रूप से श्रमिकों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तदुपरांत शिविर में उपस्थित श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण आरंभ हुआ जिसमें उपस्थित हुये श्रमिकों में से 60 महिला श्रमिकों तथा 57 पुरूष श्रमिक इस प्रकार कुल 117 श्रमिकों का निःशुल्क रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निःशुल्क दवाईयों का वितरण जिला चिकित्सालय सिवनी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित श्रमिकों का न केवल    निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बल्कि इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में भी श्रमिकों का रजिस्टेªशन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड जारी किये जाने हेतु श्रमिकों के पंजीयन किये गये, सभी विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित पंपलेट्स वितरण के साथ-साथ उपस्थित सभी श्रमिकों को स्वल्पाहार वितरण किया गया। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *