सिवनी। पीने के पानी की समस्या से परेशान नगर के आदिवासी टोला अकबर वार्ड वार्ड क्रमांक 3 के नागरिक आजगुरुवार को पीने के बर्तन गुंडी, बाल्टी लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने पेयजल समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया।
पीड़ितजनों में अर्जुन डेहरिया, रामवती मर्सकोले, सुखबती उइके, अनीता, लक्ष्मी, रानी, नरेश भारद्वाज, नीतू मालवीय, शिवनंदन, सुशील, सुनीता परते, अनिल कुमार, उमेश आदि ने बताया कि सभी अकबर वार्ड आदिवासी टोला के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नगर में पानी की व्यवस्था के लिए पुरानी लाइन जो संचालित थी जिससे सभी को पानी मिलता था। अब नई लाइन लगाए जाने के बाद पुरानी पाइप लाइन को बंद कर दिया गया है। लेकिन नई पाइप लाइन से भी पानी नहीं मिल रहा है। जिसके कारण गर्मी में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।
नागरिकों ने बताया कि सभी टैक्स जमा करने के बाद नई पाइप लाइन लगी है जब से पानी व्यवस्था सुचारू रूप से आज दिनांक तक घरेलू उपयोग का पानी नहीं मिल रहा है।
वहीं नई पाइप लाइन को लगे 1 साल का समय गुजर गया है लेकिन तब से अभी तक नल उपभोक्ताओं को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है। पेयजल समस्या से जूझ रहे नागरिक को आज मजबूरन बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचना पड़ा। वही पीड़ितों ने बताया कि इस मामले की शिकायत नगर पालिका अधिकारी से कई बार की जा चुकी है लेकिन वे इस और जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।