खेल देश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

बेहतर स्वास्थ्य, सुंदरता, मनोरंजन का स्थल बना सिवनी स्टेडियम

https://youtu.be/m6CH6jaFtjY

प्रतिदिन होता है राष्ट्रगान

सिवनी। खेलकूद व राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्रता दिवस को स्टेडियम में विविध आयोजन कार्यक्रम, प्रतिस्पर्धा के चलते स्टेडियम में जहां भीड़ रहती थी और बाकी समय स्टेडियम सूना-सूना नजर आता था। लेकिन अब वह गुजरे जमाने की बात हो गई है। सिवनी स्टेडियम में सुबह से बड़ी संख्या में लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य, स्वस्थ मनोरंजन और पर्यावरण से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बच्चे-बूढ़े जहां स्टेडियम में अपने स्वास्थ्य को लेकर स्टेडियम का परिक्रमा लगाना, कोई ऊंची कूद तो कोई गोला फेक व कोई सिंगल बार डबलबार में जिमनास्टिक करता नजर आता है। तो वही बड़ी संख्या में ओपन जिम में लोग कसरत करते नजर आते हैं। इसके साथ ही सिंधी समाज द्वारा प्रतिदिन ओल्ड इज गोल्ड फिल्मी गीत संगीत की भी अपनी प्रस्तुति देकर सबके चेहरे में मुस्कान बिखेरता है।
यहां प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे राष्ट्रगान होता है और स्टेडियम में जितने भी लोग होते हैं वे अपनी जगह पर खड़े होकर राष्ट्रगान करते हैं। यह नजारा भी सुबह देखने लायक होता है। अब ऐसा नजारा यहां प्रतिदिन ही देखने को मिलता है।

सिवनी स्टेडियम समिति के सचिव एम के नेमा ने बताया कि सिवनी स्टेडियम सिवनी में ओपन जिम में कालरवाली बाघिन अपने शावकों सहित बैठी नजर आती है। वन विभाग के सौजन्य से यहां वन्य जीवो की कलाकृति को स्थाई रूप से रखा गया है। सीएफ अशोक मिश्रा, पेंचटाइगर, गोपाल सिंह एसडीओ फॉरेस्ट, बीबी तिवारी सहायक संरक्षक पेंच टाइगर, चंद्रिका सिंह एसडीओ फॉरेस्ट समेत अन्य लोगों के सहयोग से स्टेडियम में ही ओपन जिम के समीप एक छोटे से पार्क में वन्य प्राणियों की कलाकृति बनाकर रखी गई है जिसे बनाने में ही 25 दिन लगे। इसके साथ ही यहां तीन हिरण, दो मोर, पेड़ पर लिपटा कोबरा व कबूतर भी बनाया गया है जो अपनी सुंदरता को बिखेरता नजर आता है। स्टेडियम निधि से बनाया गया यह कार्य सभी को भा रहा है। इसके साथ ही ओपन जिम के पीछे वाले भू-भाग में ग्रीनलॉन लगाकर सात बेंच एवं टेबल रखा गया है इसका उपयोग लोगों को जंगल की अनुभूति हो सके इसके लिए ऐसा किया गया है। यहां स्टेडियम में स्थापित ओपन जिम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर स्वास्थ और सुंदरता का आनंद ले रहे हैं।

इसके साथ ही यहां पहुंचने वाले खिलाड़ी व अपने बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले छोटे से बड़े उम्र दराज के लोगों को गर्मी में पीने के पानी की समस्या से परेशान ना होना पड़े इसके लिए वाटर कूलर भी रखा गया है। जिसमें बलराम सेवलानी 11 हजार रुपये, श्रीमती शिवानी ताराम 10 हजार, श्रीमती सरोज-कमल जैन 10 हजार, अंकित मालू पीसीएम वन्या ग्रुप 10 हजार, स्टेडियम ग्रुप 5100, पंकज भूरा 5 हजार, जय भूरा 3 हजार रुपए राशि उपलब्ध कराकर कुल 54205 रुपए की लागत से वाटर कूलर एवं आरो, शेड निर्माण किया गया है। स्टेडियम में इस प्रकार से तीन वाटर कूलर आरो सहित उपलब्ध है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *