सिवनी। दिनांक 29/04/2022 को प्रार्थी केशव साहू पिता भोजराज साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम गणेशगंज थाना लखनादौन ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 28/04/2022 को यादव परिवार की शादी कार्यक्रम में गणेशगंज में फ्लावर डेकोरेशन का काम किया था तथा रात्रि करीब 10:30 बजे बारात के आने पर अपने दोस्त चंद्रभान, दशरथ यादव के साथ बारात देखने गया था जो अचानक बारात लगने के दौरान बराती आपस में वाद-विवाद करने लगे जिन्हें इसके द्वारा समझाने पर जीतू यादव निवासी ग्राम करेली द्वारा समझाने की बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा।
चंद्रभान कुमरे, दशरथ यादव और एहसान खान बीच-बचाव करने लगे जो इसी दौरान कुछ अन्य बराती आकर इसे तथा चंद्रभान कुमरे, दशरथ यादव एवं एहसान खान को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे तथा मारपीट करने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी एवं चंद्रभान कुमरे, दशरथ यादव और एहसान खान को सिर पर मारे जिससे चोटें आई हैं की रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अप क्र. 185/2022 धारा 294,323,324,506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इलाज के दौरान प्रार्थी केशव साहू की मौत हो गई इस प्रकरण में धारा 302 का इजाफा किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस के मरावी एवं एसडीओपी घंसौर श्री अनिल मंडराह को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। विवेचना के दौरान मुखबीर एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी जीतेंद्र एवं शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों के नाम :
- जितेंद्र उर्फ जीतू पिता पंचम लाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी करेली थाना आदेगांव।
- शुभम उर्फ सिद्धू पिता सकरू यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम जोगी थाना लखनादौन।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक मनोज गुप्ता, एसआई मनीष बंसोड़, एसआई रंजीत, एएसआई मिथिलेश त्रिपाठी प्रधान आरक्षक महेंद्र राहंगडाले आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक धनेश्वर यादव, आरक्षक अनिल लोखंडे एवं अन्य थाना स्टाफ का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।