सिवनी। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्ययोजना वित्त वर्ष 2022-23 के परिपालन तथा माननीय प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामब्रेस यादव साहब के मार्गदर्शन एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विकास शर्मा साहब के निर्देशन में आज दिनांक 30.04.2022 को जिला जेल सिवनी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जेल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान ठाकुरप्रसाद मालवीय साहब की खण्डपीठ का गठन किया गया था श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी श्रीमान विकास शर्मा साहब द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुए जेल लोक अदालत की प्रक्रिया के संबंध में बताया कि जेल लोक अदालत में स्वयं पीठासीन अधिकारी जेल में उपस्थित होकर ऐसे प्रकरण जो शमनीय प्रकृति के होते है तथा जिनमें राजीनामा की संभावना होती है उन प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर प्रकरणों से संबंधित बंदी तथा फरियादी के मध्य स्वेच्छा से समझौते की कार्यवाही की जाकर प्रकरण का निराकरण किया जाता है। दिनांक 30/04/2022 को आयोजित की गई जेल लोक अदालत में समझौते योग्य कुल 4 प्रकरणों को चिन्हित किया गया था। जिस में से भारतीय दण्ड संहित की धारा 379 का कुल 1 प्रकरण का निराकरण आपसी राजीनामा के माध्यम से किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।